What Is Data Type In C++ In hindi

तो आज हम लोग बात करने वाले है Data Type In Cpp  की अपने c++ में variable के बारे में पढ़ा होगा  की variable क्या होते है। तो जब आप variable define करते है तो आपको ये भी बताना पड़ता है की आप की type का variable बना रहे हो।

मतलब आप number type की value को variable में store करना चाहते है या float type का। तो इसके लिए आपको compiler को बताना पड़ता है की आप क्या store करना चाहते है। उसे ही हम लोग data types बोलते है तो चलिए जानते है की कितने प्रकार के होते है Data Type In Cpp.

Integer Data Types

  • int
  • short int
  • long int
  • signed int
  • unsigned int

Float Data Types

  • float
  • double
  • long double

Character Data Types

  • char
  • unsigned char

Integer Data Types

Integer Data Types ऐसे data types होते है जिनमे बिना दशमलव वाले number store किये जाते है। inter data types के भी अलग अलग types होते है जो अलग अलग memory और range के हिसाब से use किये जाते है।

Data TypesSize (bytes में )Range
int2-32768 से 32767
short int2-31768 से 32767
long int4-2147483648 से 2147483647
signed int2 -31768 से 32767
unsigned int20 से 65535

Float Data Types

Float Data Types (.) दसमलव वाले number को store करता है जैसे की 5.2 , 1.5 इन्हे भी इनकी range और size के आधार पर अलग अलग बाँटा गया है।

Data TypesSize (bytes में )Range
float 41.2E-38 से 3.4E+38
double 82.3E-308 से 1.7E+308
long double 103.4E-4932 से 1.1E+4932

Character Data Types

Character Data Types में जो भी alphabet होते है उन्हें store करने के लिए use किया जाता है जैसे की a,b,c,d etc. इन्हे भी अलग अलग category में बांटा गया है।

Data TypesSize (bytes में )Range
char 1-127 से 128
signed char 1-128 से 127
unsigned char10 से 255

Abhishek Prajapati

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *